भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने अज्ञात 5-6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मध्य प्रदेश : भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने अज्ञात 5-6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात। गुना जिले के बमोरी में भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यहां शिवलिंग उखाड़ फेंका. बीती रात गुना जिले के बमोरी में अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की.
मंदिर में स्थापित शिवलिंग भी उखाड़ दिया. गुरुवार को सुबह मंदिर का यह हाल देख लोग भड़क गए और सड़कों पर आ गए. गुस्साए लोगों ने बमोरी के मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इधर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
5-6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम
बमोरी थाना प्रभारी अरविंद गौड़ के अनुसार लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि करीब 5-6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने अज्ञात 5-6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है तो वहीं इधर लोग इस घटना के बाद से ही आक्रोशित हैं.
लोगों ने थाने में दी रिपोर्ट
बमोरी थाना पुलिस ने फरियादी सौरभ पुत्र श्रीवल्लभ किरार निवासी बमोरी, हमराह लखन किरार, जयसिंह किरार, रोहित भार्गव
, परमानंद धाकड़, मोतीलाल प्रजापति ने थाने जाकर मौखिक रिपोर्ट की कि बमौरी में नई टंकी के सामने शिवजी का मंदिर बना है, जिसमें रोजाना गांव के लोग पूजापाठ करते हैं जिस कारण से मंदिर में ताला नहीं लगाते हैं. आज सुबह 5 बजे करीब मैं मंदिर के पास से निकल रहा था तो देखा कि शिवजी की पिंडी एवं नंदी भगवान की मूर्ति टूटी हुई पड़ी थी फिर मैंने लखन किरार, जयसिंह किरार, रोहित भार्गव, परमानंद धाकड़ व मोतीलाल प्रजापति को मौके पर बुलाया जिन्होंने घटना की जगह को देखा और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
इन लोगों ने कहा कि इससे हमारे धर्म का अपमान हुआ है. इन्होंने आरोप लगाया है कि 6-7 दूसरे धर्म के लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेस्क
No comments