बीए राजनीति शास्त्र की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में 518 में 41 छात्र रहे अनुपस्थित
रेवती (बलिया) जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय से संबद्ध गोपाल जी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बीए राजनीतिक शास्त्र प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 518 छात्रों में 41 छात्र अनुपस्थिति रहें। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य / केंद्र व्यवस्थापक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा तथा बलराम सिंह महाविद्यालय दिघार के सुबह व शाम दोनों सेमेस्टर में कुल 566 परीक्षार्थी है। 9 कक्षों में कक्ष निरीक्षक राजीव रतन श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र वर्मा, प्रियंका गुप्ता, विद्या तिवारी की देखरेख में विद्यालय में सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हो रही है।
पुनीत केशरी
No comments