रेवती इन्टर कालेज परीक्षा केंद्र पर 552 में 520 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
रेवती (बलिया) पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस एस आई व कांस्टेबल के मोबाइल फोन थाना में ही जमा करा लिए गए। परीक्षार्थियों को सिर्फ एक पेन व पावर वाले चश्मा को छोड़ कर किसी अन्य सामान ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व एक एक परीक्षार्थी का मेंटल डिक्टेटर से जांच की गई ।
रेवती इन्टर कालेज परीक्षा केंद्र पर 552 में 520 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 32 अनुपस्थित रहे। केंद्र पर्यवेक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सभी कमरों में दो दो सीसीटीवी कैमरे तथा लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट मु. शकील अहमद, रत्न शंकर पांडेय, अध्यापक संजय सिंह, अनिल राम आदि की देखरेख में सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हुई। इसी क्रम में पीडी इन्टर कालेज गायघाट परीक्षा केंद्र पर 384 में 362 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 22 अनुपस्थित रहे।
पुनीत केशरी0
No comments