पुलिस ने की फरार आरोपियों के विरुद्ध धारा- 82 की कार्रवाई
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार दोपहर पकड़ी थाना क्षेत्र के रक्सा,डैनिया एवं गड़वार थाना क्षेत्र के मठमैन गांव में पहुंचकर विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराई। पुलिस की इस कार्रवाई की दिन भर क्षेत्र में चर्चा रही। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठमैन निवासी नागेश सिंह,प्रेम प्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव उर्फ कल्लू यादव, कुन्ती देवी व पकड़ी थाना क्षेत्र के रक्सा,डैनिया निवासी राजू यादव के खिलाफ स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पहुंचकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई है। चौकी प्रभारी रतसर परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई। लेकिन वह नही मिले। धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्तों ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपति कुर्क करने की कार्यवाई की जाएगी। मुनादी कराने वाली टीम में चौकी प्रभारी रतसर परमानंद त्रिपाठी,हे.कां.देवनाथ सिंह,कां ओमकार मौर्या,हे.कां. राकेश कुमार,कां. रवि प्रताप चौधरी व म.कां.आरती देवी शामिल रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments