बैरिया पुलिस ने वारंटियों के घर धारा 82 का नोटिस किया चस्पा
बलिया : मु0न0-232/23 धारा 60 एक्साइज एक्ट धारा 82, सीआरपीसी (उदघोषणा ) के अनुपालन में बैरिया थाना के चाँददीयर चौकी प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय, का. अजीत कुमार कांस्टेबल राहुल कुमार तथा डुग्गी वादक के साथ वारंटी के घर व संभावित जगहों पर दबिश दी गई ज्ञात हुआ कि वारंटी विगत कुछ बर्ष पूर्व रोजी रोटी हेतू बाहर चला गया है, आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि कुछ बर्ष से अपने घर पर नहीं आया यह रोजी - रोटी हेतु बाहर चला गया है, धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा गुड्डू महतो पुत्र तारकेश्वर महतो निवासी एकमा सारन बिहार
बैरिया जनपद बलिया के घर के सामने तथा गांव के गली तिराहे चौराहे में सहज दृश्य स्थान पर धारा 82 सीआरपीसी की छाया प्रतियां चस्पा करके मुनादी करवाई गई व समाचार पत्रों में उपरोक्त के संबंध में अवगत कराते हुए कृत कार्यवाही प्रदर्शित की गई एवं मौके के गवाहों.
1 संजीत महतो पुत्र तारकेश्वर महतो मोबाइल संख्या 8757979609 निवासी एकमा थाना सारन बिहार
2. प्रहलाद महतो पुत्र शर्मा महतो निवासी एकमा थाना सारन बिहार मोबाइल संख्या 7004375652 के समक्ष वारंटी के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही न्यायालय के आदेश अनुपालन में किया गया।
By- Dhiraj Singh
No comments