मनियर इण्टर कालेज में दोनो पाली में हुई पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 864 में 34 ने परीक्षा छोड़ी
मनियर, बलिया । मनियर इण्टर कालेज में शनिवार को आयोजित पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में दोनो पालियो में मिलकर पंजीकृत कुल 864 परीक्षार्थियो में 34 परीक्षार्यो ने परीक्षा छोड़ दी । परीक्षा को सुचिता बनाये रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिह लगे रहे ।अभ्यार्थियो के सारे समान गेट पर जमा कराया जा रहा था वही परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग ना कर सके कालेज के गेट पर गहनता से चेकिग कि जा रही थी ।सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में 432 अभ्यार्थी पंजीकृत में 20 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे वही दुसरी पाली की परीक्षा में 432में 14 अनुपस्थित रहे इसप्रकार से 864 में 34 अनुपस्थित रहे । परीक्षा व्यवस्था के रूप में वाह्य व्यवस्थापक संतोष कुमार यादव तथा सेक्टर मजिस्टेट जिलाखाद्य पुर्ति अधिकारी बलिया व स्टेटीक मजिस्टेट बीडियो मनियर इरसाद अहमद के अतिरिक्त मनियर इण्टर कालेज प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार सिह व मनियर इण्टर कालेज के स्टाफ लगे रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments