Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस भर्ती के दोनो पाली में कुल 864 में 52 ने छोडी़ परीक्षा

 


मनियर, बलिया । कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षित पद की लिखीत परीक्षा दुसरे दिन रविवार  को मनियर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई फर्स्ट पाली की परीक्षा 10:00 बजे से शुरू हुई जो 12:00 बजे समाप्त हुई एवं दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 बजे शुरू हुई एवं 5:00 बजे समाप्त हुई ।सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी की परिंदा भी पर नहीं मार सकता । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में कुल 864 अभ्यर्थियों में से  52  अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में पंजीकृत 432 में 21 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में पंजीकृत 432 में  31 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी ।इस प्रकार से 864 में 52 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी।केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य मनियर इंटर कॉलेज हरेंद्र कुमार सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी बलिया , स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी मनियर इरशाद अहमद, पर्यवेक्षक श्रद्धा तिवारी सेक्टर इंचार्ज गोपनीय , थाना प्रभारी मनियर मंतोष कुमार सिंह, बाह्य सहायक केंद्र व्यवस्थापक संतोष कुमार यादव राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरी जागीर ,चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर राजेश कुमार,मनियर थाने के एस आई चन्द्रहास सहित मनियर इंटर कॉलेज के स्टाफ व पुलिस फोर्स परीक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने में लगे रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments