Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Ballia Breaking : साइकिल सवार दो युवकों को कार ने रौंदा,दोनों की मौत

 



➡️ गड़वार- नगरा मार्ग के कुरेजी चट्टी पर हुआ हादसा



गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी पर शनिवार की देर रात कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां घायल युवक की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में  ले जाते वक्त दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के महाबीर गंज, खरहाटार निवासी अनिल गुप्ता हलवाई का काम करते है। शनिवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए असनवार गांव में अपने पुत्र 24 वर्षीय मंटू गुप्ता एवं सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर,अहरा निवासी जयप्रकाश राजभर का 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश राजभर को लेकर गए थे। मांगलिक कार्यक्रम में काम कर देर रात अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी के पास पहुंचे की तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें अखिलेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मंटू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। जिला अस्पताल में पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों ने शव को देखते ही रुदन-क्रंदन करने लगे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments