Big Breaking : बलिया में डी फार्मा के नाम पर अवैध वसूली व ठगी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
बलिया । मेडिकल क्षेत्र में डी फार्मा करने के नाम पर अवैध वसूली व ठगी का मामला प्रकाश में आया है।शनिवार को पीड़ित ने बैरिया थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि जांचोंपरान्त उचित कार्रवाई होगी।
थाना क्षेत्र के उदयी छपरा निवासी प्रिंस कुमार गुप्ता पुत्र तारकेश्वर गुप्ता ने बैरिया थाने में दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि डी फार्मा करने के लिए फूलवसिया देवी पैरामेडिकल कॉलेज बैरिया में डी फार्मा करने के लिए पिछले 7 नवंबर को पचास हजार व 10 जनवरी को बीस हजार जमा किया था। परीक्षा कराने के लिए प्रबंधक शिवदयाल राम ने आजमगढ़ स्थित सावित्रीबाई फूले गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कालेज आजमगढ़ मुझे भेजा था। जब वहां के प्रिंसिपल ने बताया कि आपका फीस जमा नहीं है, और ना ही एडमिशन हुआ है। तब मेरे होश उड़ गए।उक्त संस्था के बारे में जानकारी करना शुरू किया तो पता चला कि प्रबंधक बैरिया और बांसडीह में इसी तरह का फर्जी विद्यालय खोलकर युवाओं से रुपया ठगने का काम करते हैं।सन्देह होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश यादव और प्रबंधक शिवदयाल राम से पैसा मांगने पर मुझे कई बार दौड़ाएं, और पैसा नहीं दिया। बार-बार पैसा मांगने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दिया। इस संदर्भ में एसएचओ धर्मवीर सिंह से पूछने पर बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में अगर सही पाया गया तो प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments