Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हल्द्वानी हिंसा के बाद जिले में बढ़ी सतर्कता, गड़वार थाना प्रभारी ने द्रोन कैमरा के साथ संवेदनशील इलाकों में किया भ्रमण

 




गड़वार (बलिया) उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में शांति व्यवस्था भंग होने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शासन के मंशानुरूप मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिला अधिकारी बलिया रविंद्र कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने पूरे जिले में चट्टी चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर भारी पुलिस व्यवस्था की तैनाती की गई है। शुक्रवार के नमाज को नमाज के दौरान थाना प्रभारी अपने हमराही के साथ सभी मस्जिदों एवं धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करते नजर आए और पैदल भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। शांति भंग में अफवाह फैलाने वाले अराजकतत्वों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। वहीं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ दिन भर भ्रमण क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद मांज अख्तर के साथ ही अन्य सहयोगी मौजूद रहे । इसी क्रम में चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी अपने हमराही के साथ रतसर,नूरपुर, धनौती धूरा, जनऊपुर आदि गांवों में नमाज शुरू होने से पहले सभी मस्जिदों के मौलानाओं से विशेष बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments