ठेला व यत्र तत्र खड़ी की जा रही बाईक से बाजार में आए दिन लग रहा जाम
रेवती (बलिया) नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के पदाधिकारियों की पहल पर स्थानीय पुलिस द्वारा बीते दो वर्षों से बाजार में मुख्य प्रवेश मार्ग पर वन वे लागू किया गया है। जिसके तहत नगर में प्रवेश करने वाले फोर विलर व पीक अप वैन दाहिने पूरब साईड काली माता रोड, मठिया बाजार के रास्ते दत्तहा की तरफ तथा कस्बे में प्रवेश करते है। जबकि कस्बे से बाहर जाने वाले वाहन गुदरी बाजार के दत्तहा त्रिमुहानी से थाना के रास्ते बाहर निकल जा रहे हैं। वन वे लागू होने से लोगों व व्यवसायियों को जाम से काफी राहत मिल रही हैं। वस्त्र व्यवसाई दहारी यादव का कहना है कि वन के लिए बड़ी बाजार से काली माता रोड पर टर्न लेने वाले मोड़ पर फल विक्रेता द्वारा ठेला लगाने से यहां हर समय यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। दोपहर में जब बाजार गुलजार रहता है तब जाम कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शांतिल गुप्ता का कहना है कि बाजार में खरीदारी करने वाले कुछ ग्राहक अपनी बाईक यत्र तत्र खड़ी कर गायब हो जाते हैं। सिंगल एकल निकास मार्ग के चलते जाम लग जा रही है।
नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव ने बताया अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्यवाही की जाती है। बीते महिने जिलाधिकारी के निर्देश पर रेवती बाजार से अतिक्रमण हटवाया गया था।
पुनीत केशरी
No comments