विद्युत करंट के स्पर्शाघात से वृद्ध महिला की मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के भाखर गांव में सोमवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से 80 वर्षीय ललिया देवी की मौत हो गई। सोमवार की सुबह हल्की बारिश के दौरान ललिया देवी घर से जैसे ही बाहर निकली। घर के समीप विद्युत पोल के सपोट में लगे अर्थिंग तार को पकड़ते ही उन्हें जोर का झटका लगा। जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती लाए। जहाँ डा. द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के अजीत ,गौरी,अभय, दिनेश चार पुत्र हैं। एक पुत्र अजीत पासवान मिलिट्री मे कश्मीर में कार्यरत हैं। सोमवार को ललिया देवी, वैष्णव देवी का दर्शन करने जम्बू अपने पुत्र के पास कश्मीर जाने वाली थी। अचानक इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।
पुनीत केशरी
No comments