सुप्रसिद्ध संत लंगटू बाबा की समाधि पर आयोजित एक दिवसीय भंडारा मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का शैलाब
रेवती ( बलिया) क्षेत्र के भोजछपरा गांव स्थित सुप्रसिद्ध संत लंगटू बाबा की समाधि पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय भंडारा मेला में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा। सुबह हवन पूजन के साथ टीएस बंधा के तटवर्ती इलाकों के दर्जनों गांवों के लोगों का सुबह से देर सायं तक आने का क्रम लगा रहा। पूर्व प्रधान प्रभुनाथ यादव द्वारा प्रति वर्ष आयोजित दंगल में जनपद व क्षेत्र के नामी गिरामी पहलवानों ने अखाड़े में अपने अपने शारीरिक शौष्ठव का प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रधान प्रतिनिधि हरिहाकला सुशील सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकिशोर यादव , योगेन्द्र यादव आदि ने सम्मानित व पुरस्कृत किया । इस दौरान बृजेश कुमार यादव, ह्रदयानंद यादव, अरविंद यादव,पंकज यादव आदि मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था के लिए रेवती थाना के एस आई रामसकल यादव चक्रमण करते रहे।
पुनीत केशरी
No comments