बिग ब्रेकिंग : कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपयों का कपड़ा, नगदी व सामान जल कर नष्ट
जिगना। विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में मंगलवार की देर शाम को आग लग गई। आग से लाखों रुपयों की कपड़ा, नगदी व सामान जल कर नष्ट हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण, बाजार वासी व अग्निशमन दल के लोग आग पर बुझाने में जुटे है।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर बाजार में रियाज अहमद की कपड़े की बड़ी दुकान है। मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे अबूझ हाल में दुकान में आग लगी गई। आग लगने अफरा तफरी मच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में बाजार वासी ग्रामीण जुटे थे। तब तक सूचना लर अग्निशमन दल भी पहुंच गया। अग्निशमन दल के लोग आग बुझाने में जुटे है। आग लगने से दुकान का लाखों रुपये का कपड़ा, नगदी व सामान जल कर नष्ट हो गया।घण्टो मशक्कत के बाद भी नौ बजे तक आगबपर काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने का का कारण बिजली तार से सार्टसर्किट होना बताया जा रहा है। दुकान मालिक रियाज अहमद ने बताया कि आग से आठ से 10 लाख के नुकसान हुआ है।
डेस्क
No comments