ट्रैक्टर ट्राली से ई रिक्शा की भिड़ंत, एक की मौत, तीन गंभीररुप से घायल
बलिया । बुधवार की देर शाम बांसडीह मनियर मार्ग पर पाण्डेय कें पोखरा के पास ई रिक्शा की खड़ी ट्राली में टक्कर होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ई रिक्शा सवार कई लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल है।
बताया जा रहा है की कस्बे के वार्ड न 10, के रामचंद्र गोंड की तीसरे लड़के की लड़की छेंका कोतवाली क्षेत्र के केवरा से करके परिजन ई रिक्शा पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे कि अभी वह पाण्डेय के पोखरा पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही मोटरसाइकिल को बचाने में ई रिक्शा सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में भिड़ गई। इस जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ई रिक्शा सवार एक व्यक्ति सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों घटना की सूचना पुलिस को देते हुए ई रिक्शा सवार घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह ले गए। जहां चिकित्सकों ने वार्ड न 3, निवासी भरत माली (46) पुत्र शिवनारायण माली को मृत्यु घोषित कर दिया।अन्य घायलों में कस्बा बांसडीह रामचंद्र गोंड पुत्र स्व भालू गोंड,राजकुमार पुत्र रामचंद्र गोंड,शिवानी (11) पुत्री गोबिंद निवासी सकरपुरा,राजबीर पुत्र गोविंद(09) निवासी सकरपुरा घायल हो गए। वही गंभीर रूप से घायल रामचन्द्र गोंड को उचित इलाज हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया।वही मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकत्सालय भेज दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments