टीवी स्कीन के माध्यम से साईबर सेल का लोकार्पण
मनियर, बलिया । साइबर सेल का लोकार्पण टीवी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बुधवार को किया गया। जिसका लाइव प्रसारण क्षेत्रीय लोगों व पुलिस के अधिकारियों ने देखा। इस प्रसारण में साइबर क्राइम के माध्यम से लोगों को ठगी करने वाले गिरोह से बचने व साइबर क्राइम थाने पर अपनी शिकायत करने सहुलियत प्रदान करने की सेवाएं प्राप्त होगी। थाने में साइबर सेल का गठन से साइबर अपराध करने वाले दोषियों तक पुलिस आसानी से पहुंच कर त्वरित कारवाई करने में सहूलियत मिलेगी। तथा साइबर संबंधित अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर थानाध्यक्ष मंतोष सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, सभासद संगीत सिंह, अंजनी कुमार उर्फ कंचन सिंह, प्रधान अशोक पाठक, प्रधान राजेश सिंह, प्रधान शारदा नंद साहनी, राजेश गुप्ता रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments