बलिया के बर्खास्त पीएसी के सिपाही के खिलाफ कृटरचना और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। बलिया के बर्खास्त पीएसी के सिपाही के खिलाफ कृटरचना और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज। पुलिस भर्ती में कूटरचित दस्तावेज लगाने वाले पीएसी के बर्खास्त सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिपाही ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे करीब पांच साल नौकरी की है।
12 वाहिनी पीएसी के शिविरपाल महेंद्र सिंह ने एफआईआर में बताया कि बलिया जिला रानीगंज कोटवां गांव के संजीत सिंह 2018 पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभाग में नियुक्ति पाई थी। शिकायत पर सेनानायक की ओर से संजीत सिंह के दस्तावेजों की जांच शुरू हुई।
भर्ती प्रक्रिया में कूटरचित दस्तावेज लगाए थे
जांच में संजीत की जन्मतिथि और नाम में कूटरचना पाई गई। प्रारंभिक और विभागीय जांच में दोषी मानकर 21 जून 2023 को बर्खास्त किया गया था। बर्खास्त सिपाही के खिलाफ कृटरचना और धोखाधड़ी का आरोप सही पाए जाने पर राधानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक आरके पटेल ने बताया कि बर्खास्त सिपाही के खिलाफ जांच कर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। धाराएं गैरजमानती है। उसकी गिरफ्तारी भी होगी।
डेस्क
No comments