अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत : निमंत्रण में जाते समय हुई घटना
रतसर (बलिया) रतसर-पचखोरा मार्ग पर कुकुरभुका पेट्रोल पंप के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी वीरबहादुर यादव के 22 वर्षीय पुत्र अतुल कुमार यादव के रूप में की गई। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार की रात 8 बजे के करीब रतसर से कुकुरभुका की तरफ बाइक पर सवार होकर एक निमंत्रण में जा रहा था। उसी समय पचखोरा की तरफ से तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन से कुकुरभुका पेट्रोल पंप के समीप टक्कर हो गई। जिससे हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर स्थानीय चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी व कां.राकेश कुमार ने पहुंचकर बाइक सवार घायल को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
परिजनों में मचा कोहराम :
गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी वीरबहादुर यादव के 22 वर्षीय पुत्र अतुल यादव के मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि उसकी मौत से पूरे परिवार को भारी क्षति हुई है। घर के सदस्यों के रोने की आवाज सुनकर परिजनों को सांत्वना देने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में जुट गई। अतुल हैदराबाद में रहकर किसी कंपनी में काम करता था। तीन दिन पहले गांव पर आया था। पिता वीर बहादुर यादव खेती करते है जबकि युवक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा कमाऊ सदस्य था। वहीं मां रंजू देवी के विलाप को सुनकर सभी का कलेजा फटा जा रहा था।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments