बस से टकराई बाइक, बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल
बलिया । बैरिया थाना अंतर्गत बैरिया रेवती मार्ग पर चकिया डेरा के पास आज गुरुवार को शाम 4 बजे के लगभग बस से टकराई बाइक। बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोग ई रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए। जहां पर सूचना पर पहुंचे दोनों घायलों के परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती अथवा जिला अस्पताल बलिया ले जाने की जिद किए। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि पांडेपुर गांव में तिलक के कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारी में बुधवार को आए रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखा गांव निवासी समीर सिंह 45 वर्ष एवं उनके पुत्र रजत कुमार सिंह 18 वर्ष बाइक से आए थे, और रात में तिलकोत्सव कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आज टेंगरहीं होते हुए शॉर्टकट रास्ते से चकिया डेरा तक पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती के तरफ जा रही बस से टकरा गए। दोनों बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया, जहां पहुंचे घायलों के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।
By- Dhiraj Singh
No comments