बिना बाउंड्री का हैं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबेछपरा
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती अंतर्गत चौबेछपरा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल के अभाव में बच्चों के पठन पाठन प्रभावित होता है। विद्यालय में इस समय कुल 33 छात्र छात्राएं व प्रधानाचार्य सहित छः अध्यापक कार्यरत हैं। प्रधानाचार्य अंजुम आरा ने बताया कि विद्यालय के पीछे शौचालय है किन्तु सफाई के अभाव में बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि बाउंड्रीवाल तथा शौचालय की साफ सफाई के संबंध में अधिकारियों को सूचित किया गया बावजूद अभी कोई बजट व कार्यवाही नहीं हुई है।
पुनीत केशरी
No comments