सड़क दुघर्टना में घायल की पहचान दूसरे दिन बैरिया निवासी के रुप में हुई
हल्दी। थाना क्षेत्र के गायघाट डाक बंगला के पास पर बुधवार की देर शाम एक 22 वर्षीय युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खून से लथपथ बेहोशी की हालत में एक अज्ञात युवक पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को उसके पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला तो पुलिसकर्मी काफी परेशान हो गए। पुलिस ने उसका इलाज वाराणसी में करा रही हैं। हालांकि अब उसका शिनाख्त हो गया है वह बैरिया पश्चिम टोला निवासी मुन्ना गोंड पुत्र अमावस गोंड है। गुरुवार के दिन दोपहर बाद उसके परिजनों ने हल्दी थाने जाकर फोटो देखकर बताया कि वह मुन्ना ही है।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है उसके परिजनों को भी वहां भेज दिया गया है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments