बालुपुर के प्रधान प्रतिनिधी चन्दन गोड़ बनाये गए भारतीय जनता पार्टी के अनुसुचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष
मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत बालुपुर के प्रधान प्रतिनिधी चन्दन गोड़ को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा० संजय गोड़ द्वारा अनुसुचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी ।
जिलाध्यक्ष बनने के बाद जनपद में पहली बार पहुचने पर जगह जगह स्वागत हुआ वही पैत्रिक गांव सोमवार को पहुचने पर ग्राम वासियो ने फुल माला से स्वागत किया । स्वागत से अभिभुत जिलाध्यक्ष चन्दन गोड़ ने कहा जिस विश्वास के साथ सरकार ने हमें यह पद दिया है उसे हम बाखुबी निभाऊगा यह पद दिलाने में सबसे अधिक श्रेय जिलाध्यक्ष संजय यादव का है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments