मुनादी करा पुलिस ने चस्पा की कुर्की का नोटिस
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को चिलकहर गांव में पहुंचकर छ:माह से वांछित चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराई। पुलिस की इस कार्रवाई की दिन भर क्षेत्र में चर्चा रही। स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलकहर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजीव सिंह ऊर्फ भुली सिंह के खिलाफ स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि 15 सितम्बर 2023 को चिलकहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के युवकों में चाकूबाजी हो गई थी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक की प्राथमिक चिकित्सा के दौरान मौत हो गई जब कि दूसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया था वहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थित को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस घटना में दर्जनों लोगों को आरोपित किया गया था। इनमें से सभी आरोपी अभियुक्त को पुलिस पकड़ कर जेल भेज चुकी है। जब कि उक्त अभियुक्त की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी परन्तु उसका कहीं पता नही चल पा रहा था। इस पर जनपद न्यायालय ने वांछित अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा कराने का आदेश दिया था। न्यायालय के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, अपराध निरीक्षक राम अनुराग शुक्ला एवं वरिष्ठ उ.नि.बृजेश सिंह ने मंगलवार को आरोपी के चिलकहर गांव स्थित घर पर गांव के सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया एवं सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी करवाते हुए डुगडुगी पिटवाई।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments