Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विवेकानंद युवा सशक्तितकरण योजना के तहत डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज सुहवां में बांटे गए स्मार्टफोन




रतसर (बलिया) दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज सुहवां में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,ग्रुप आफ डीएस के उप प्रबंधक डा० प्रवीण कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन  वितरित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अजय राजभर ने कहा कि छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग करना चाहिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्च ज्ञान अर्जन कर अपने लक्ष्य प्राप्ति की तरफ अग्रसर होना चाहिए। प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र- छात्राएं इस तकनीकी युग के अनुरूप स्मार्ट बन सकते है। उन्होंने बताया कि आज के युग में युवाओं को आनलाइन अध्ययन के लिए शासन की ओर से दिए जाने वाले स्मार्टफोन का सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments