Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तिलकोत्सव में फरमाईसी गाना न बजाने पर मनबढ़ युवको ने मारपीट के साथ वाहनो का शीशा फोडा़

 



मनियर, बलिया । मनियर कस्बा में  रविवार की रात आये तिलकोत्सव में बज रहे डीजे के दौरान एक जाति विरादारी के फरमाईसी गाना न बजाने को लेकर घराती व गांव वालो से मारपीट हो गई। जिससे नाराज कुछ युवकों ने तिलक में आई वाहनों का शीशा तोड़ दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने सुबह  मामले की पड़ताल कर आवश्यक कारवाई करने का अश्वासन दिया । बताया जाता है कि उक्त कस्बे के एक वार्ड  में दो लड़को का तिलक का कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें मनोरंजन के लिए डीजे का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच गाँव के अन्य बिरादरी के कुछ युवक पहुँच कर अपनी बिरादर का गाना बजाने के लिए दबाव बनाने लगे। जिससे वहां कार्यक्रम आयोजक ने किसी जाति का  गाना बजाने का विरोध किया। जिस पर मामला तू तू मैं मै के साथ ही धक्का मुक्की होने लगा। उपस्थित लोगों ने मामले को बीच बचाव कर किसी तरह  शांत करा दिया। आरोप है कि  इसी बीच जाते जाते मनबढ़ युवको ने तिलकोत्सव में आये रीस्तेदारो के  वाहनो का शीशा फोड़ दिया इसकी सुचना कार्यक्रम संचालक ने तुरन्त  पुलिस को दी। सुचना पर रात को पहुंची पुलिस ने मौके की मुआयना कर दोनों पक्षों को थाने बुलाया।सोमवार की  सुबह थाने पहुंचे परिजनों ने लिखित तहरीर देकर न्याय गुहार लगाई।  इस संबंध में थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने बताया कि लिखित तहरीर मिली है। दोनो पक्षो को बुलाया गया है मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments