साली को लेकर घर लौट रहे जीजा की मौत, खुशी में पसरा मातम
बलिया। चितबड़ागांव- मुहम्मदाबाद मार्ग के सिंगारपुर गांव के समीप रविवार की शाम बाइक बोलोरो की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठी दो युवतियां गम्भीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
चितबड़ागांव थाना के बसुदेवा निवासी शिवानन्द राजभर (35) के चचेरा भाई की शादी मंगलवार को थी। हल्दी की रश्म आज थी। शिवानन्द गाजीपुर के भदेसरा से दो साली आशा कुमारी (18) व पूजा कुमारी (19) पिता रामाशीष राजभर को बाइक से लेकर गांव आ रहे थे। गांव से पूर्व सिंगारपुर के समीप सामने से आ रही बलोरो ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। उसपे सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने शिवानन्द को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों सालियो को उपचार को भर्ती कर लिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया, खुशी का माहौल में मातम पसर गया।
By- Dhiraj Singh
No comments