अखिल भारतीय प्रगतिशील एशोसिएसन की महिलाओ ने विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक के बडे़ बाबु को सौपा
मनियर, बलिया । अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(एपवा ) के महिला कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर भ्रमण कर अपने विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन विकास खण्ड कार्यालय पर पहुँच कर वरिष्ठ लिपिक अनिल राय को सौंपा। अपने मांग पत्र के माध्यम से मांग किया कि रसोई गैस की किमत 450 तय हो, विधवा, वृद्धा, विकलांग व एकल महिलाओं को न्यूनतम पेंशन 3 हजार हो, हर पंचायत में सरकारी अस्पताल हो, महिला आरक्षण कानून 2024 के चुनाव में लागू हो, समूह की सभी महिलाओं को रोजगार मिले, महिलाओं को कर्ज के फंदे से मुक्त किया जाए, पीजी तक सभी लड़कियों की शिक्षा मुफ्त हो, दहेज उत्पीड़न पर रोक के साथ ही अंध विश्वास रूढ़िवाद को बढ़ावा देना बंद हो, उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित यूनिफार्म सिविल कोड रद्द हो, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद की गिरफ्तारी हो तथा रसोइया, आशा व आंगनबाड़ी समेत सभी स्कीम वर्कर को न्यूनतम दस हजार मानदेय मिले जैसी मांगे रही। वहीं क्षेत्र में कच्ची दारू वनाने व विक्री पर रोक लगाने की भी मागं की । इस मौके पर रेखा पासवान, सोमरिया राजभर, कमलावती गोड़, मंजू राम, लालवची पासवान, सरस्वती यादव, आशा राजभर, सुशीला राजभर, मंजू राजभर रही।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments