पुलिस ने पांच वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गड़वार (बलिया) न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के तहत वांछित अपराधियों के धर पकड़ के लिए बलिया एसपी देवरंजन वर्मा के निर्देश पर जारी छापामारी के दौरान बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस ने पांच वारंटियों को दबोच लिया। जिन्हें पुलिस ने संबन्धित धाराओं के तहत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि गैर जमानती वारंट के तहत वांछित अभियुक्तों में विसर्जन राम निवासी बलेसरा मनोज कुमार निवासी बलेसरा,सूर्य प्रकाश निवासी बलेसरा,अनिल निवासी बलेसरा एवं दिलीप निवासी बलेसरा, थाना गड़वार की गिरफ्तारी की गई है। जिनकी पुलिस को विभिन्न मामलों में तलाश थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरि.उ.नि.बृजेश सिंह,हे.कां.देवनाथ सिंह,कां.दिनेश यादव व चा.हे.कां. प्रभुनाथ यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments