Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीजापुर में आइईडी ब्लास्ट, सीएएफ जवान बलिदान

 



छत्तीसगढ़ के थाना मिरतुर थाना क्षेत्र में रविवार को नक्सलियों द्वारा प्लांट आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ के प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव बलिदान हो गए। जवान मूलत बलिया उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। शव को अंतिम सलामी के बाद गृहग्राम रवाना किया जाएगा। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कार्यालय से की गई है। बताया गया कि सीएएफ की पार्टी कैंप बेचापाल से गांडोकल पारा व कुतुलपारा की ओर एरिया डामिनेशन पर निकली थी। दोपहर साढ़े तीन बजे बेचापाल पदमपारा के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से प्रधान आरक्षक उसकी चपेट में आ गए। वे घटना स्थल पर ही बलिदान हो गए। ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल के रास्ते में जगह-जगह टिफिन व प्रेशर आइईडी गाड़कर रखा गया है। दो माह पूर्व भी एक जवान ब्लास्ट से बलिदान हुआ था।



डेस्क

No comments