दो बाइक सवारों की आमने सामने की टक्कर युवक घायल
चितबड़ागांव।बलिया वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुजायत पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार में आमने-सामने की टक्कर में हरि शंकर यादव पुत्र जयनारायण यादव बडवालिया चितबड़गाव गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया और दोनों बाईक को कब्जे मे लेकर थाने चलें गये।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments