समाजसेवी राणा प्रताप सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया) नगर के समाजसेवी स्व. राणा प्रताप सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके आवास पर आयोजित समारोह में विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी फोटो प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।
उपस्थित वक्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यकृत्व की चर्चा करते कहा कि स्व. सिंह गरीब, असहायों की सेवा के लिए आजीवन समर्पित रहे। सामान्य वर्ग के बच्चों के शिक्षा के लिए उन्होंने राजा शिक्षा निकेतन नाम से विद्यालय की स्थापना की। खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को उन्हें और अधिक प्रतिभाग करने के लिए सदैव प्रोत्साहित करतें रहे। इसके पूर्व उनके पुत्र राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह "माण्डलु" द्वारा 24 घंटे का अखंड मानस पाठ का आयोजित किया गया। इस दौरान सहतवार नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू, विश्राम सिंह, डा. एस बी यादव,हैप्पी पांडेय, फेकू उपाध्याय,मानू सिंह , राजेश गुप्ता,मंजूर आलम आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments