सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब छह दिन मरिजों को देखेंगी महिला चिकित्साधिकारी डॉ अनिता यादव
रेवती (बलिया) महिला चिकित्सा अधिकारी डा अनिता यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर तीन की जगह अब 6 दिन महिला मरिजों को देखेंगी । डॉ अनिता यादव की प्रारंभिक नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर हुईं थीं। बीच में कुछ वर्षों तक तीन दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में ड्यूटी लगीं थीं। इस दौरान नगर क्षेत्र के महिला मरिजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । अब पुनः पहले की तरह छ दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर कार्यरत रहने से महिला मरिजों संग स्वजनों में प्रसन्नता व्याप्त है।
पुनीत केशरी
Post Comment
No comments