Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव,मचा कोहराम घटना से आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम,मौके पर पहुंची पुलिस



गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा के पोखरा मार्ग स्थित एक निजी मैरिज हाल में मंगलवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय में भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बाराबांध निवासी देवेन्द्र यादव उर्फ मुन्ना का 19 वर्षीय पुत्र सुमित उर्फ राहुल बीए तृतीय वर्ष का छात्र था व पटना में रहकर में प्राइवेट कार्य करता था। कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव आया था। सोमवार की रात में खाना खाकर युवक सहित अन्य परिजन अपने- अपने कमरों में सोने चले गए। मंगलवार की सुबह परिजन देखे तो युवक अपने कमरे में नही था साथ ही उसकी बाइक भी नही थी। सुबह 10 बजे तक युवक घर नही आया तो परिजनों द्वारा रिस्तेदार एवं अन्य जगहों पर फोन द्वारा सम्पर्क साधा। किसी की सूचना पर मृत युवक की बहन स्थानीय कस्बा के पोखरा मार्ग स्थित एक निजी मैरिज हाल के प्रथम तल के बाथरूम से लगे सीढ़ी पर युवक खून से लथपथ मृत पड़ा था।भाई के शव को देखकर बहन दहाड़े मारकर रोने लगी। बहन के करूण क्रन्दन को सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना स्थल पर पिता सहित अन्य परिजन भी मौके पर बदहवास हालात में पहुंच गए कुछ ही देर में फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक जांच में जुट गयी। वहीं परिजनों को बिना बताए ही मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने पर परिजन व ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर काफी आक्रोशित हो गए और आक्रोश स्वरूप थाना चौराहे पर जाम लगा दिए। जिससे पूरे बाजार में ढाई घण्टे से उपर जाम लगा रहा और पुलिस जाम समाप्त करने के लिए परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाती रही लेकिन वह लोग शव को पुनः वापस लाने की जिद पर अड़े रहे। स्थित को काबू में करने के लिए आधा दर्जन थाने की फोर्स सहित पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा जाम समाप्त करने की बार बार चेतावनी दिए जाने के बाद जाम समाप्त न होने पर हल्के बल का प्रयोग करते हुए जाम समाप्त कराया जिससे आवागमन पुनः बहाल हो सका। वही मृतक की बहन सड़क पर लेट गई लेकिन महिला आरक्षी द्वारा उसे भी जाम स्थल से हटा दिया गया। इस घटना के बावत सीओ सीटी एस.एन. वैभव पाण्डेय ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।


घटना को तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे :

____________

इस घटना को लेकर लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे थे। यह भी यक्ष प्रश्न उठता है कि मैरिज हाल के गेट का दरवाजा बाहर से ताला बन्द था तो युवक मैरिज हाल में कैसे पहुंचा। युवक की मौत कैसे हुई इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। मृतक चार बहन एवं दो भाईयों में सबसे छोटा था। इस घटना से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर है।


रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय

No comments