Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में सड़क हादसे में छह की मौत, आधा दर्जन से अ​धिक घायल




बलिया। बैरिया थाना के सुघर छपरा मोड़ के पास मंगलवार की भोर में तेज रफ्तार पिकअप ने दो कमांडर जीप में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अमित गुप्ता (40) पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा 38 वर्ष पुत्र देवेंद्र शर्मा, यश गुप्ता 9 वर्ष पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता 11 वर्ष पुत्र मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता 50 वर्ष पुत्र धनपति गुप्ता के साथ 50 वर्षीय कमांडर चालक की मौत हो गई। जबकि सत्येंद्र गुप्ता 40 वर्ष पुत्र राजेंद्र शाह निवासी, सोनू गुप्ता 32 पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी भगवानपुर, रमाशंकर 65, बब्बन प्रसाद 40 पुत्र बालेश्वर प्रसाद, हजारी साहू  70, छितेश्वर गुप्ता 30 वर्ष, पंकज कुमार (35) गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग भगवानपुर गांव निवासी अनवत गुप्ता की लड़की का तिलक चढ़ाने के लिए मासूमपुर थाना खेजुरी गए थे। देर रात वापस लौटते समय सुघर छपरा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही टमाटर लदी पिकअप ने दोनो कमांडर जीप में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे के बाद जीप में फंसे लोगों की चित्कार सुन आसपास व वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। घटना के बाद पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सोनबरसा भेजवाया, वहां हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। घटना की सूचना 

पाकर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, सीओ बेरिया उस्मान अहमद, कोतवाल संजय सिंह अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना , बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई। घटना की खबर पर गांव में पसरा मातम, खुशी के माहौल मगम में बदला, परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल।


By- Dhiraj Singh

No comments