बलिया के इस स्टेशन का पश्चिमी प्रवेश द्वार खुलवाने को युवाओं ने सौंपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को ज्ञापन
बलिया । अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में चयनित पूर्वोत्तर रेलवे के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के विस्तार के क्रम में स्टेशन के पश्चिमी छोड़ का प्रवेश द्वार रेलवे द्वारा बन्द कर देने से क्षेत्रीय लोगों ने रेलवे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सोमवार को छात्र नेता नितेश सिंह के साथ दर्जनों युवाओं ने दोकटी स्थित सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के आवास पर पहुचकर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा।और यात्रियों के असुविधा का हवाला देते हुए बन्द पश्चिमी प्रवेश द्वार को खुलवाने का आग्रह किया।सांसद ने मौके से ही पूर्वोत्तर रेलवे वराणसी के डीआरएम से बात की और यात्री हितों में तत्काल बन्द कराए गए पश्चिमी प्रवेश द्वार को खुलवाने का निर्देश दिया।डीआरएम ने भरोसा दिया कि इस बाबत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। लोगों को असुविधा होने नहीं दिया जाएगा।उक्त मौके पर नितेश सिंह के अलावा वरमेश्वर सिंह,विशाल तुरहा, विशाल गुप्ता,मोहित कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments