बैडमिंटन नाइट प्रतियोगिता सीजन चार में बलिया ने रेवती को तीन प्वाइंट से हराया
रेवती (बलिया) । नगर के वार्ड नं 13 में आयोजित बैडमिंटन नाइट प्रतियोगिता सीजन चार में पहला मैच रेवती बलिया के बीच खेला गया ,रेवती के टीम ने टॉस जीतकर 10 प्वाइंट बनाया जबाव में बलिया की टीम रेवती की टीम पर 3 प्वाइंट से जीत हासिल किया । मैन ऑफ द मैच राजकुमार को दिया गया।
दूसरा मैच रेवती वार्ड नं 5 और वार्ड नं 6 के बीच खेला गया । 5 पॉइंट वार्ड नं 5 ने वार्ड नं 6 को हराया, मैन ऑफ द मैच फैयाज को दिया गया। तीसरा मैच क्वार्टर फाइनल बलिया और रेवती के बीच हुआ। 2 पॉइंट से बलिया की टीम ने जीत हासिल किया। मैन ऑफ द मैच नौतेज को दिया गया। बैडमिंटन नाइट प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक ने किया । अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ व निरोग रहने के लिए खेल आवश्यक है। समिति के सदस्यों को इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी। अंपायर लड्डू फैयाज अली ,स्कोर अफजल, कमेंटेटर सोहराब ने किया। अध्यक्ष नौशाद अहमद, उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, कोषाध्यक्ष मु आरिफ, रयान , गोलू पटेल,नशीम,राजू पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments