Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शादी वाले घर में पसरा मातम, फेरो के बाद दुल्हन की मौत, दूल्हे की भी तबीयत बिगड़ी

 


शादी वाले घर में पसरा मातम, फेरो के बाद दुल्हन की मौत, दूल्हे की भी तबीयत बिगड़ी। पंजाब के फाजिल्का में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां फेरों के बाद एक दुल्हन की मौत हो गई और शादी वाले घर में मातम पसर गया. इस सदमे के बाद दूल्हे की भी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि फेरों के दौरान दुल्हन का ब्लड प्रेशर कम हो गया और वो चक्कर खाकर गिर गई थी.

तुरंत ही उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया.

गुरुहरसहाय की रुकना बस्ती के रहने वाले महेंद्र कुमार थिंद के बेटे गुरप्रीत की शादी स्वाह वाला निवासी जय चंद की बेटी नीलम से 26 फरवरी को तय हुई थी. बारात के आने के बाद सभी रस्मों को किया जा रहा था. परिवार में खुशियां का माहौल था शादी में आए सभी रिश्तेदार डांस कर रहे थे.

फेरों के बाद मौत

स्टेज पर वरमाला के बाद दुल्हा और दुल्हन फेरे लेने लगे. इसी दौरान दुल्हन का बीपी लो हो गया और वो बेहोश हो गई. परिजनों से डॉक्टर को दिखाने के लिए ले गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लो बीपी प्रेशर के चलते हुई थी बेहोश

इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया और बारात बिना दुल्हन के बेरंग लौट गई. मंगलवार को लड़के के परिजन लड़की के घर पहुंचे और नीलम रानी का अंतिम संस्कार किया. बताया जा रहा है कि नीलम का एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है.



डेस्क

No comments