Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीएसए की बड़ी कार्यवाई आधा दर्जन शिक्षक और दो शिक्षामित्रों का रोका वेतन और मानदेय

 


जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को सुजानगंज ब्लाक के पांच प्राथमिक विद्यालय  भाऊपुर, प्राथमिक विद्यालय इटहां, प्राथमिक विद्यालय सोनहिता,  प्राथमिक विद्यालय बरपुर और प्राथमिक विद्यालय बरजीकला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामी पाए जाने पर छह शिक्षक दो शिक्षामित्रों को वेतन रोक दिया। कारण बताओ नोटिस जारी किया।विद्यालय में गंदगी मिलने पर पांच शिक्षकों व शिक्षामित्र को वेतन रोका।  निरीक्षण में मिली खामी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।  


बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर का निरीक्षण सुबह 10 बजे किया। विद्यालय में छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस जारी किया। प्राथमिक विद्यालय इटहां के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक रोहित सिंह एवं शिक्षामित्र अश्वनी पाल निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इनका वेतन रोका। प्राथमिक विद्यालय बरपुर में तीन सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन रोक दिया। इसी बरजी कला में प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए कार्रवाई की।  प्राथमिक विद्यालय सोनहिता में छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण अंकित नहीं किया गया था। प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया। प्राथमिक विद्यालय बरपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय प्रांगण एवं शौचालय गंदा मिला। बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित समस्त सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्र का वेतन व मानदेय रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय बरजीकला का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण दर्ज नहीं था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर दिया।



By- Dhiraj Singh

No comments