बलिया में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा बिहार का साल्वर गिरफ्तार
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के आमघाट गांव स्थित रामदहिन सिंह इंटर काॅलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक सॉल्वर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला है।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम, पुलिस अधीक्षक व एलआईयू की टीम ने लगातार परीक्षा केंद्र पर नजर डालें थे और पल पल की सूचना अपने सूचना तंत्र से लेते रहे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक दुसरे के नाम पर परीक्षा दे रहा है। इसकी भनक लगते ही थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने अपनी सक्रियता दिखाई और एक साल्वर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है। बताया गया कि थाना क्षेत्र के आमघाट गांव स्थित रामदहिन सिंह इंटर कालेज में पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में एक सॉल्वर अजय यादव निवासी थमसेना थाना सौर बाजार जिला सहरसा बिहार को दूसरे के स्थान परीक्षा दे रहा था।थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसे गिरफ्तार कर अन्य कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
By- Dhiraj Singh
No comments