Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ठेकेदार द्वारा नगर पंचायत में सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता के खिलाफ नगर वासियो ने जमकर काटा बवाल रोका कार्य

 


मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के देवापुर मार्ग को वर्षो से उखाड़कर छोडी़ गयी सड़क को ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में अनिमियतता को लेकर नगरवासियों ने पिचिंग कार्य को गुरूवार को रोककर जांच की मांग की।  नगरवासियों की माने तो  गिट्टी मिट्टी डालकर छोड़ी गई सड़क करीब सात माह बाद बनना शुरू हुआ। लेकिन आगे आगे सड़क बन रही है। और पीछे से गिट्टी उड़ती जा रही है। नगर वासियो कथित आरोप है कि  ठेकेदार व विभाग सरकारी धन का पतीला लगा रहे है।  नाराज नगरवासियों ने सड़क निर्माण कार्य रोककर मानक के अनुसार कार्य कराने की मांग करने लगे। तथा कार्य कर रहे मजदूरों को मना कर दिया। नगरवासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर  कर मानक बिहिन सड़क की जांच कर ठेकेदार व कार्यदायी संस्था पर कारवाई की मांग कर डाला। इस मौके पर युवा नेता गोपाल सिंह, सभासद प्रतिनिधि रवि वर्मा दिनेश वर्मा, सूरज वर्मा,सभासद अभय सिहं,  मृतुजंय वर्मा, गोलू वर्मा, बृजेश वर्मा, मुकेश वर्मा, उमेश वर्मा, अजीत वर्मा, मनोज राय, शंकर बिंद, शशिभुषण स्वर्णकार भोला वर्मा रहे। 


उल्लेखनीय है कि करीब पांच वर्षों से मनियर देवापुर मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी। जिस पर जगह जगह गड्ढे बन गए थे। जर्जर सड़क को पहली प्राथमिकता में चेयरमैन रितू देवी ने बिगत जून में शिलान्यास कर तत्काल बनाने की बात कही थी। आनन फानन में ठेकेदार द्वारा शिलान्यास के दूसरे दिन ही सड़क खोदने का कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन सड़क की खोदकर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया। जिसके बाद नगरवासियों ने सड़क बनाने के लिए बिगत जनवरी में ठेकेदार की बुध्दि शुध्दी यज्ञ कर 15 दिन के भीतर सड़क निर्माण नही होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई थी। 



इस संबंध में जेई प्रवीण बर्नवाल ने कहा कि सुचना मिली है कागजी कार्यवाही  कि जायेगी ।किसी किमत पर भुगतान नही होगा 


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments