Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत स्पर्शाघात से छेड़ी गांव निवासी होमगार्ड के जवान की हुई मौत

 


 रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव निवासी 47 वर्षीय हरेराम वर्मा होमगार्ड की शनिवार की रात विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। 

हरेराम शनिवार की शाम अपनी पत्नी बिन्दू देवी को बच्चों के साथ उसके मायका केवरा गांव पहुंचा कर गांव छेड़ी आ गए । पुनः शनिवार की रात आठ बजे घर से बाईक निकाल कर सहतवार थाना में ड्यूटी जाने से पूर्व घर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के पास लघु शंका करने लगे। इसी दौरान अचानक अर्थिंग के तार में विद्युत प्रवाहित होने से उसके स्पर्शाघात से करंट लगने से अचेत हो जमीन पर गिर गए। आस पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती भर्ती कराया। जांच के पश्चात डा द्वारा उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में लाए जाने पर डा द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम छा गया। मृतक के एक लड़की व दो लड़के तीन नाबालिग एक बच्चें है।


पुनीत केशरी

No comments