तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हुई विवाहिता, अभी तक दोकटी पुलिस नही लगा पाई पता
बलिया : तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हुई विवाहिता का पता अभी तक दोकटी पुलिस नही लगा पाई हैं। जबकि गायब विवाहिता के पिता ने 11 फरवरी को धारा 363 आईपीसी के तहत दोकटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुका है।
उल्लेखनीय हैं कि दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गाँव निवासी विष्णुदेव चौधरी से सन 2011 शादी हुई थी विष्णुदेव चौधरी दुबई में रहकर नौकरी करते है जबकि उनकी पत्नी पायल देवी (28), पुत्र आदित्य कुमार (12), बिक्की (9) व बिक्रम (5) भगवानपुर गांव में रहते थे। पायल का मायका सीमावर्ती बिहार के सारण जनपद अंतर्गत थाना मांझी के मोहद्दीगंज तिवारी टोला है। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले विवाहिता के पिता राजधन चौधरी ने बताया कि पहले मेरे दामाद के फोन पर मेरी बेटी व नातियों के अपहरण की धमकी दी गई थी जिसके बाद चारों अचानक गायब हो गए है।
दोकटी के थानाध्यक्ष मदन पटेल से पूछने पर बताया कि विवाहिता के पिता के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम बनाकर विवाहिता व उसके बच्चों के सम्बंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
By- Dhiraj Singh
No comments