Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

 


ओबरा । दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल। जुगैल थाना क्षेत्र के परसोई-बेलगड़ी मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था जिससे कारण सिर और पैर में काफी चोटें आई है।

शनिवार की देर शाम को ओबरा से बेलगड़ी की तरफ जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची जुगैल पुलिस दोनों गंभीर रूप से घायलों को चोपन अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। मृतक ओबरा थाना क्षेत्र निवासी राजेश(35) पुत्र गुलाब के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। दूसरा बाइक सवार असर्फी पुत्र राम अधीन उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी चरका टोला थाना जुगैल का है। घटनास्थल पर ग्रामीणों का कहना था कि अगर एंबुलेंस समय से आ गई होती तो जान बच सकती थी।


By- Dhiraj Singh

No comments