सड़क चौड़ीकरण में काटे जा रहे पेड़ के गिरने से दो बालक हुए चोटिल
रेवती (बलिया) स्थानीय बस स्टैंड के समीप गुरुवार की सुबह सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगे ठेकेदार के मजदूर गम्हार का पेड़ काट रहे थे। इसी बीच एक साइकिल से जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जा जा रहे कक्षा छः के छात्र रेवती निवासी बारह वर्षीय पियुष तथा सुनील के ऊपर पेड़ गिर जाने से दोनों चोटिल हो गए।
उक्त घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगो ने दोनो घायल बालको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। सामान्य चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छोड़ दिया गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे एसआई प्रभाकर शुक्ल ने ठेकेदार को हिदायत दी कि भविष्य में दोनो तरफ लाल झंडा लगा कर पेड़ो की कटाई कराएं।अन्यथा इस तरह की घटना होने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments