पीएचसी में खड़ी चार एंबुलेंस और एक जीप में अचानक लगी आग, जलकर नष्ट, डिप्टी सीएम ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
लखनऊ : गाजीपुर के मनिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लंबे समय से खड़ी खराब चार एंबुलेंस और एक जीप में शनिवार को अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई थी। आग लगने से चार एम्बुलेंस सहित एक जीप जलकर नष्ट गई थी। हालांकि इसे लेकर अब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने दो सदस्यी कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया है। साथ ही तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
अस्पताल परिसर में खराब एंबुलेंस कई वर्ष से खड़ी थी। दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड व विभागीय अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष शादियाबाद को दी गई थी। साथ ही आसपास और स्वास्थ कर्मियों ने आग पर बुझाई थी। लेकिन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी परिसर में खड़ी चार एंबुलेंसों और एक मार्शल जीप जल गई थी। अस्पताल प्रभारी डा. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आग किन कारणाें से लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। हालांकि इस घटना को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को संज्ञान में लिया। साथ ही मामले की जांच के लिए दो सदस्यी टीम गठित की है। उन्होंने एक्स कर इसकी जानकारी भी सार्वजनिक किया गया है। एक्स कर उन्होंने लिखा है कि एम्बुलेंस पूरी तरह से जल जाने की घटना को संज्ञान लिया है। उनकी ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी को मामले 2 सदस्यीय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की संयुक्त कमेठी गठित करते हुए जांच कराकर जांच रिपोर्ट तीन दिन के अंदर प्रेषित करने के आदेश दिया गया है। साथ ही कहा है कि जांच में यदि किसी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी कार्यवाही के सम्यक् निर्देश दिये जाएंगे। वहीं, घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर ठंडी में अचानक इन गाडि़यों में आग कैसे लग गई।
By- Dhiraj Singh
No comments