Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में अनुशासन देखने को मिलती है : कन्हैया पाण्डेय

 



➡️ रतसर को हराकर त्रिकालपुर ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला


गड़वार (बलिया) बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट बाराबांध के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राजभर व उत्तर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। फाइनल मैच रतसर और त्रिकालपुर के बीच खेला गया। जिसमें त्रिकालपुर ने एकतरफा मुकाबले में रतसर को दस विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। टास जीतकर त्रिकालपुर की टीम ने रतसर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 12 ओवर खेल में 11 वें ओवर में मात्र 47 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। रतसर टीम की तरफ से भोलू और अभिषेक ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 13- 13 रनों का योगदान दिया। वहीं त्रिकालपुर की तरफ से सुरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिकालपुर की टीम एकतरफा मुकाबले में बिना विकेट खोए पांचवें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। त्रिकालपुर की तरफ से सुरज रैना ने 21 गेंदो पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 27 रन, जबकि लोहा ने मात्र 13 गेंदो पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। त्रिकालपुर टीम के लोहा को मैन आफ द मैच व सूरज रैना को मैन आफ द सीरीज दिया गया। मैच में अंपायर पवन व डब्लू रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका विश्वजीत व स्कोरर धर्मेन्द्र कुमार ने निभाई। ट्राफी देते हुए कन्हैया पाण्डेय ने कहा कि खेल के माध्यम से जहां खिलाड़ियों के अंदर एक नया जोश व जज्बा पैदा होता है वहीं उनके अंदर अनुशासन भी देखने को मिलती है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राजभर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से लोगों के अंदर खेल का बढ़ावा मिलता है। जहां आज क्रिकेट की दुनिया में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपना नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर आदित्य पाण्डेय, संदीप यादव, अमित यादव, सुनील प्रसाद, गोलू सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments