वार्ड बॉय के अवकाश ग्रहण करने पर सम्मान के साथ दी गई विदाई
रेवती (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती से संबद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपुर में सन् 1997 , दो दशक से वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत नंदकिशोर वर्मा के अवकाश ग्रहण करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डा. दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। अपने संबोधन में अधीक्षक ने कहा कि नंदकिशोर अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते रहे। इस दौरान डा. बद्रीराज यादव,डा. अनिता यादव, फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव, देवव्रत,ओम नारायण वर्मा सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments