बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से बाईक सहित लाखों रूपए की संपत्ति जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) नगर के गुदरी बाजार वार्ड नं एक में सोनू कुमार के घर शुक्रवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से एक अपाची बाईक, इन्वर्टर, स्टेप्लाइजर,घर गृहस्थी का सामान सहित लाखों रूपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
बीती रात बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक घर में आग की लपटें निकलने लगी। परिजनों सहित आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद उक्त संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली तथा अपने स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
पुनीत केशरी
No comments