Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एपवा के कार्यकर्ताओ की बैठक पिलुई मे सम्पन्न

 


मनियर, बलिया ।अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा)की एक कार्यकर्ता बैठक शनिवार को पिलुई मे संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए एपवा के प्रदेश अध्यक्ष कुसुम बर्मा ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की  सरकार में महिलाओं पर उत्पीडंन बढ़ा है । सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला है हाथरस कि दलित लड़की के साथ बलात्कार हो या बीएचयू की छात्रा के साथ बलात्कार सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया। महिलाओं पर अत्याचार लागातार बढ़ रहे हैं सरकार की सबसे बड़ी मार महिलाओं पर ही हो रही है। मोदी सरकार में मंहगाई चरम पर है रसोई गैस के दाम काफी बढ़ा हुआ है। भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। रेखा पासवान ने कहा कि बलिया जिले में दारू धड़ल्ले से बिक रही है जिसके भुक्तभोगी हम महिलाएं ही हो रही है मनियर के इलाके में कच्ची शराब का उत्पादन इस तरह से होता है जैसे कि इधर फैक्ट्री है हमारा संगठन आने वाले दिनों में इस सवाल पर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। बैठक में शिवकुमारी,सोमरीया राजभर, सरस्वती यादव,कोशिला,शिला, प्रमिला राम,मंजू देवी आदि लोगों ने अपने विचार रखे।बैठक की अध्यक्षता कमलावती गोंड व संचालन रेखा पासवान ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments