मनियर में हुए शादी समारोह की धाधली की जाँच सीबीसीआईडी से कराने की मांग सपा बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष उदयबहादुर सिह ने की
मनियर, बलिया । समाजवादी पार्टी बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कथित आरोप लगाया है कि 25 जनवरी को मनियर इण्टर कालेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में सरकारी अधिकारियों द्वारा धन का बंदरबांट किया गया है। उन्होंने कहा कि हल्दी रामपुर में भी हुई शादी में भी फर्जीवाड़ा किया गया है। तथा पूरे प्रदेश में हुई सामुहिक शादी में भी फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये की गोलमाल की गई है। इस योजना की फर्जीवाड़ा को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री के साक्ष्य सदन में धांधली का मुद्दा उठाया था। तो मुख्यमंत्री ने गरीब विरोधी बताया था। जबकि सपा सरकार में सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा भेजा जाता था। उन्होंने सरकार से सीबीसी आईडी जांच कराने की मांग की है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments